
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए सरकार से मांग की है कि कि सरकार युवाओं, छात्रों, परीक्षार्थियों व अभ्यर्थियों की समस्याओं के समयबद्ध समाधान हेतु ‘यूथ-चार्टर’ जारी करे.
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि युवाओं के ग़ुस्से के तूफ़ान से भाजपा के झूठे दावों के तम्बू उखड़ गये हैं. आज भाजपाई जवां आक्रोश से बचने के लिए मुँह छिपाए बैठे हैं.
अखिलेश यादव ने कहा है कि आज देशभर के युवा और छात्र विरोधी बीजेपी सरकार के खिलाफ एकजुटता की थाली पीटकर दिखा दिया है कि देश की आम जनता में बीजेपी के खिलाफ आक्रोश है.
इसके साथ ही अखिलेश ने बीजेपी को निष्ठुर बताते हुए कहा कि सत्ताधारी दल के नेता, कार्यकर्ता और समर्थक भी आज नैतिक रुप से शर्मिंदा हैं. अखिलेश ने एक तस्वीर भी ट्वीट किया है. इस तस्वीर में कुछ युवा ताली और थाली पीटते नजर आ रहे हैं.
युवाओं के ग़ुस्से के तूफ़ान से भाजपा के झूठे दावों के तम्बू उखड़ गये हैं. आज भाजपाई जवां आक्रोश से बचने के लिए मुँह छिपाए बैठे हैं.
सपा की माँग है कि सरकार युवाओं, छात्रों, परीक्षार्थियों व अभ्यर्थियों की समस्याओं के समयबद्ध समाधान हेतु ‘यूथ-चार्टर’ जारी करे. #YouthCharter pic.twitter.com/YJgJvhrKvR
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 6, 2020