देश के कई युवाओं का सपना होता है कि वो आईएएस, आईपीएस एग्जाम उत्तीर्ण कर देश सेवा करें. लेकिन यूपीएससी की ये परीक्षा पास करना बेहद कठिन काम होता है. जिस वजह से इस परीक्षा को बहुत ही कम लोग पास कर पाते हैं.

इस परीक्षा का इंटव्यू बेहद कठिन होता है इस दौरान इस तरह के उलझे हुए प्रश्नों का सामना करना पड़ता है जिसके बारे में प्रतिभागी ने शायद ही कभी सोचा हो. सवालों के इस संग्रह में आप भी इन सवालों को देख सकते है.

सवालः एक आदमी ने एक महिला से कहाः आपके भाई का एकमात्र पुत्र मेरी पत्नी का भाई है? महिला का उस आदमी की पत्नी से क्या रिश्ता है?
जवाबः महिला उस आदमी की पत्नी से बुआ-भतीजी के संबंध में है.

सवालः लैपटाप कितने वोल्ट की बिजली पर चलता है?
जवाबः इसका जवाब आप कमेंट में दीजिए, उसके बाद इसके सही उत्तर को हमारी टीम की ओर से बताया जाएगा.

सवालः सिलबट्टा को अंग्रेजी में क्या कहा जाता है?
जवाबः सिलबट्टा का अंग्रेजी में grinding stone कहते हैं.

सवालःऐसी कौन सी चीज है जिसकी कोई परछाई नहीं होती है?

जवाबः सड़क

सवालः अगर आंख को मुंह, मुंह को नाक, नाक को कान और कान को जीभ कहते हैं तो आप किससे सुनते?
जवाबः जीभ से सुनते हैं

सवालः औरत का वो कौन सा रुप है जो उसका पति कभी नहीं देख सकता है?
जवाबः विधवा का रुप

सवालः किस ग्रह पर सबसे ज्यादा चांद हैं?
जवाबः सौरमंडल में सबसे ज्यादा चंद्रमा वाला ग्रह बृहस्पति यानि जुपिटर है. इस ग्रह में 2009 में कुल 63 चंद्रमा खोजे गए थे भविष्य में और भी चंद्रमा की खोज की जा सकती है.

सवालः सुई के ऊपर सुई है और जितने बजने वाले हैं उसमें उतने ही मिनिट बाकी है बताओ घड़ी में क्या समय हुआ है?
जवाबः 10 बजकर 10 मिनट

सवालः ताजमहल का निर्माण मुमताज के मरने से पहले हुआ या बाद में?
जवाबः मुमताज महल का निधन बुरहानपुर में 17 जून 1631 को बेटी गौहारा को जन्म देते हुए वक्त हुआ था. उसके बाद मुमताज महल की याद में शारजहां ने ताजमहल बनवाया जो 1634 में पूरा हुआ.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here