बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही जोड़तोड़ में लगे हुए हैं. किसका दांव कितना फिट बैठता है, इसका फैसला करना अभी मुश्किल है, मगर इतना जरूर है कि बिहार में कुछ बड़ा होने वाला है.

सूत्रों के मुताबिक खबर है कि बिहार कांग्रेस में जल्द ही बड़ी टूट हो सकती है. रणनीति है कि कांग्रेस के विधायकों को तोड़कर एनडीए को मजबूत किया जाए. इसके लिए बीजेपी और जेडीयू दोनो ही अपनी-अपनी रणनीति पर काम कर रही हैं.

बताया जा रहा है कि कांग्रेस के कई नेताओं ने जेडीयू के साथ आने के संकेत भी दे दिए हैं. अगर सबकुछ ठीकठाक रहा और दोनों के बीच बात बन गई तो जल्द ही बिहार कांग्रेस में बड़ी टूट हो सकती है.

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के कई नेताओं की जेडीयू से बातचीत फाइनल हो चुकी है इंतेजार बस संख्या बल का है. बता दें कि बिहार में कांग्रेस के पास 19 विधायक हैं.

दल बदल कानून के मुताबिक दूसरे दल में जाने के लिए कम से कम 13 विधायकों की जरूरत होगी. बस यही आंकड़ा पूरा करने की मशक्कत चल रही है. जैसे ही ये संख्याबल पूरा हो गया, कांग्रेस नेता जदयू में शामिल हो जाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here