सामान्य जानकारियां को जितना भी हासिल कर लो कम ही लगता है. कई रोचक जानकारियों के बारे में जानकार हैरानी भी होती है. प्रतियोगी परीक्षाओं में यह रोचक जानकारियां काफी मदद करती हैं. इन्टरव्यू के दौरान किसी भी तरह के सवाल किए जा सकते हैं. ऐसे में इस तरह के सवालों के जवाब मालूम होना आपके लिए जरुरी हो जाता है.

सवाल: मनुष्य के शरीर में कितनी हड्डियाँ होती है?
जवाब: 206

सवाल: सूर्य के प्रकाश से कौन सा विटामिन प्राप्त होता है?
जवाब: विटामिन D
सवाल: चारमीनार कहाँ स्थित है?
जवाब: हैदराबाद.
सवाल: दिल्ली चलो का नारा किसने दिया?
जवाब: नेताजी शुभाषचंद्र बोस.

सवाल: दमन गंगा नदी कहां बहती है?
जवाब: दादर नगर हवेली में.

सवाल: कौन सी पर्वत छोटी भारत की सर्वोच्च पर्वत छोटी है?
जवाब: कंचनजंघा.

सवाल: विश्व की सबसे मीठे पानी की झील कौन सी है?
जवाब: कैस्पियन झील.

जवाब: पीपल का पेड़. पीपल का पेड़ 60 से 80 फीट तक लंबा हो सकता है. यह पेड़ सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देता है. इसलिए पर्यावरणविद पीपल का पेड़ लगाने पर जोर देते हैं. इसके अलावा बरगद, नीम, अशोक और अर्जुन का पेड़ भी अधिक ऑक्सीजन हमें प्रदान करता है.

सवाल: काबर व मार राज्य की स्थानीय भाषा में किस मिट्टी को कहा जाता है?
जवाब: काली मिट्टी.

सवाल: 16 आदमी मिलकर काम को 10 दिन में पूरा करते हैं, उसी काम को 80 दिन में पूरा करने में कितने आदमी लगेंगे?
जवाब: 2 आदमी, क्योंकि 16×10/80 =2 तो इस तरह 2 व्यक्ति उस काम को 80 दिन में पूरा करेंगे.

सवाल: एशिया का सबसे गर्म स्थान जैकोबाबाद किस देश में स्थित है?
जवाब: पाकिस्तान में.

सवाल: दुनिया का वह कौन सा देश है जहां एक जगह से दूसरी जगह जाना बिल्कुल फ्री है?
जवाब: लग्जमबर्ग. यह यूरोप का सातवां सबसे छोटा लेकिन अमीर देश है. यहां अब ट्रेन, ट्राम और बसों में आने जाने का कोई पैसा नहीं लिया जा रहा है.

सवाल: यूपी के किन जिलों का नाम संतों के नाम है?
जवाब: दो शहरों का नाम संतो के नाम से है. कबीरदास के नाम से कबीरनगर और रविदास के नाम से संत रविदास नगर.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here