आईएएस या आईपीएस अधिकारी बनना अधिकांश होनहार छात्र का सपना होता है. उच्च शिक्षा हासिल करने वाले बहुत से छात्र हर साल इस परीक्षा में भाग लेते हैं मगर इसकी परीक्षा इतनी कठिन होती है कि बहुत ही कम छात्र इसमें सफल हो पाते हैं.

यूपीएससी की परीक्ष तीन चरणों में आयोजित की जाती है, पहले दो चरण लिखित और तीसरा व अंतिम चरण साक्षात्कार का होता है. दो चरण पास करने वाले अधिकांश छात्र इंटरव्यू के दौरान फेल हो जाते हैं.

इसके इंटरव्यू में इतने घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं कि छात्र भ्रमित हो जाता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवाल जो आईएएस की परीक्षा के दौरान पूछे जा सकते हैं.

सवाल : 2 अक्टूबर को गांधी जी के अलावा किसकी जयंती मनाई जाती है?
जवाब : लाल बहादुर शास्त्री

सवाल : ऐस कौन सा जीव है जिसकी पांच आंखें होती हैं?
जवाब : मधुमक्खी

सवाल : दुनिया में सबसे ज्यादा पीने वाला पानी किस देश में है?
जवाब : ब्राजील

सवाल : वो कौन सा जानवर है जो एक बार सो जाए तो दोबारा नहीं उठता?
जवाब : चींटी

सवाल : किस देश में रेलवे प्रणाली नहीं है?
जवाब : आइसलैंड

सवाल : 100 के नोट पर किनी भाषाएं लिखी होती हैं?
जवाब : 17 भाषाएं

सवाल : वो कौन सी चीज है जो लड़कों का लंबा और लड़कियों का गोल होता है?
जवाब : माथे पर लगाया जाने वाला तिलक

सवाल : वो कौन सा फल है जिसे बिना धोए खाया जा सकता है?
जवाब : केला

सवाल : अगर तुम्हारे मामा की बहन तुम्हारी मौसी नहीं है तो वो क्या है?
जवाब : मां

सवाल : वो कौन सा जीव है जिसके दिल का आकार कार जितना बड़ा होता है?
जवाब : व्हेल मछली के दिल का आकार कार जितना बड़ा होता है.

सवालः किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है?
जवाबः हिप्पो

सवालः भारत के किस राज्य को मसालों का बगीचा कहा जाता है?
जवाबः केरल

सवालः ऐसी कौन सी मछली है जो अपनी एक आंख खोलकर सोती है?
जवाबः डॉल्फिन

सवालः सिम कार्ड का कोना क्यों कटा होता है?
जवाबः ताकि उल्टे और सीधे का अंतर पता चल सके.

सवालः रेल की पटरियों के ऊपरी भाग पर जंग क्यों नहीं लगती है?
जवाबः लगातार होने वाले घर्षण के कारण

सवालः एक प्लेट पर एक प्लेट में 2 अमरुद रखे हैं आपको तीन लोगों में एक-एक अमरुद बांटना है, कैसे बांटेंगे

जवाबः आसानी से तीनों को एक एक अमरूद मिलेगा एक अमरूद टेबल पर रखा है दो अमरूद प्लेट में रखा है कुल मिलाकर 3 अमरूद है आदमी भी 3 है सबको बराबर 1 एक अमरूद मिलेगा.

(नोट : ये पोस्ट इंटरनेट पर मिली जानकारियों पर आधारित है)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here