बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती की मुश्किलें फिलहाल कम होती दिखाई नहीं दे रही हैं. पूर्व विधायक योगेश वर्मा और उनकी पत्नी महापौर सुनीता वर्मा को पार्टी से निकालने के बाद अब तक कई पार्टी नेता इस्तीफ़ा सौंप चुके हैं. अब एक साथ 20 नेताओं ने त्यागपत्र दिया है.

एक दिन पहले ही 17 निगम पार्षदों और पदाधिकारियों ने इस्तीफ़ा दिया था. जबकि अब एक पार्षद सहित 20 पदाधिकारियों ने योगेश और सुनीता के समर्थन में पार्टी से इस्तीफ़ा दिया है.

इस बीच सुनीता वर्मा का कहना है कि बसपा पार्षदों और पदाधिकारियों का मोहभंग हो रहा है. पार्टी के खिलाफ गतिविधियों में शामिल होने का योगेश वर्मा और महापौर सुनीता वर्मा पर आरोप लगा था. जिसके बाद बसपा सुप्रीमों ने दोनों को पार्टी से बाहर कर दिया था.

दोनों नेताओं के कभी भारतीय जनता पार्टी तो कभी समाजवादी पार्टी के संपर्क में होने की चर्चाएं आई थीं. हालांकि अब पार्टी से बाहर निकालने का कदम भारी पड़ता दिखाई दे रहा है. दोनों नेताओं की पकड़ कितनी मजबूत है, ये उनके निष्कासन से सामने आ रहा है.

इस्तीफ़ा देने वालों में वार्ड 86 के पार्षद और नगर निगम कार्यकारणी के उपाध्यक्ष इकरामुद्दीन के साथ-साथ नगर पंचायत और ब्लॉक स्तर पर बसपा पदाधिकारी सीताराम, मनोज जाटव, अशोक कुमार, ब्रजपाल मोरना, शेखर रनवीर अदि शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here