IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

उत्तर प्रदेश जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बलरामपुर सीट से 21 साल की आरती तिवारी ने जीत हासिल कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है. बलरामपुर जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में स्नातक तृतीय वर्ष में पढ़ाई करने वाली छात्रा आरती तिवारी ने बीजेपी पार्टी के समर्थन से नामांकन किया था, ये जीत हासिल करके सबसे कम उम्र में जिला पंचायत अध्यक्ष बनने वाली पहली सदस्य बन चुकी हैं.

गौरतलब है कि आरती 7157 मतों के अंतर से जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में निर्वाचित हुई थी. आरती के चाचा श्याम मनोहर तिवारी बीजेपी के कर्मठ कार्यकर्ता है. चाचा ही आरती के प्रेरणास्रोत हैं. उनसे प्रेरणा लेकर ही उसने पढ़ाई करते हुए ये चुनाव लड़्ने का निर्णय लिया.

image credit-getty

भारतीय जनता पार्टी ने आरती तिवारी को चौधरीडीह जिला पंचायत क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया था. आरती तिवारी ने घर-घर जाकर वोट मांगे थे और जीत भी हासिल की. जीतने के बाद आरती तिवारी ने कहा कि भाजपा ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका निर्वहन करते हुए अपनी जिम्मेदारी पर खरा उतरने का प्रयास करुंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here