ऋषभ पंत का सुबह तड़के कार एक्सीडेंट हो गया है. गंभीर हालत में उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दी गई जानकारी के अनुसार ऋषभ खतरे से बाहर हैं. उन्हें कोई गंभीर चोट भी नहीं लगी है. हालांकि उनके सर में कुछ चोटें हैं और उनका लिंगमेंट फट गया है.

इस एक्सीडेंट के बाद ऋषभ के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रही है जिनमें पंत बोलते हुए भी नजर आ रहे हैं. राहत की बात है कि ऋषभ को कोई गंभीर चोट नहीं लगी है. इसी बीच सोशल मीडिया और न्यूज वेबसाइट्स पर गलत जानकारी के साथ पंत के कई फोटोज और वीडियो डाले जा रहे हैं.

जिससे आहत होकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका ने पत्रकारों और लोगों को लेकर तल्ख बात कह दी है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपनी लाइफ को लेकर वो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं.

ऋषभ पंत के एक्सीडेंट पर भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई हैं, जिसमें उन लोगों को लताड़ लगाई है जो सोशल मीडिया पर ऋषभ के एक्सीडेंट की तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं, स्टोरी में लिखा है कि

किसी ऐसे व्यक्ति की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करने के लिए आपको शर्म आनी चाहिए, जो आहत है और ये तय करने की स्थिति में नहीं है कि इस तरह की फोटो ऐसे चलनी चाहिए या नहीं. उनके परिवार और दोस्त हैं जो इन तस्वीरों और वीडियो से बुरी तरह प्रभावित हुए है. एक तरफ पत्रकारिताहै और यहां बस सिर्फ असंवेदनशीलता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here