टी-20 विश्वकप समाप्ति की ओर है, 9 नवंबर को इंग्लैंड के साथ सेमीफाइनल मैच खेलना है. 16 टीमों के साथ शुरु हुआ ये कारवां अब 4 टीमों के बीच आकर थम चुका है. सेमीफाइनल में ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने क्वालीफाई किया है तो ग्रुप-2 से भारत और पाकिस्तान शामिल है.

इस विश्वकप में अधिकतर खिलाडियों ने अपने बल्ले और गेंद से शानदार प्रर्दशन किया है. इनमें से कुछ खिलाड़ी टी-20 विश्वकप के मैन ऑफ द टूर्नामेंट बन सकते हैं हम आपको ऐेसे ही 4 खिलाडियों के बारे में बताएंगे, जो टी-20 विश्वकप के मैन आफ द टूर्नामेंट बन सकते हैं.

विराट कोहलीः 

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला टी-20 विश्वकप में जमकर आग उगल रहा है, विराट कोहली का बल्ला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है, अब तक खेले गए पांच मैचों में विराट कोहली 246 रन बना चुके हैं. उनका घातक फॉर्म अभी भी जारी है इसके साथ ही उनका औसत शानदार है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि किंग कोहली को टी-20 विश्वकप 2022 में मैन आॉफ द टूर्नामेंट बन सकते हैं.

सूर्यकुमार यादवः

टी-20 विश्वकप में सूर्यकुमार यादव का घातक फ़र्म सभी विपक्षी टीमों के लिए काल साबित हुआ है. सूर्या की पारी के दम पर भारत ने सेमीफाइनल में जगह पक्की की है. वे टीम इंडिया के लिए हर मैच में रन बना रहे हैं.

टूर्नामेंट में अब तक खेले गए 5 मुकाबलों में सूर्या के नाम 225 रन है. इसके अलावा वो अब तक तीन अर्धशतक बना चुके हैं. ऐसे में सूर्यकुमार यादव टी-20 विश्वकप 2022 में मैन आफ द टूर्नामेंट की दौड़ में आ सकते हैं.

सैम कुरेनः

इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज सैम कुरैन ने अपनी घातक गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है. विश्वकप में पांच विकेट अपने नाम कर चुके सैम अब तक हुए हर मुकाबले में इंग्लिश टीम के लिए मैच विनर बनकर सामने आए हैं.

कुरैन ने अपने पहले ही मुकाबलों में अफगानिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट की सबसे शानदार गेंदबाजी की थी, उन्होंने अपने 3.4 ओवर के स्पेल में महज 10 रन खर्च कर 5 विकेट अपने नाम किए थे. ऐसे में वो मैन आफ द टूर्नामेंट की रेस में तेजी से दौड़ लगा रहे हैं.

शादाब खानः

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के उपकप्तान शादाब खान ने इस विश्वकप में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से शानदार प्रर्दशन किया है, वो भारत के खिलाफ विश्वकप के शुरुआती मैच को छोड़कर सभी मुकाबले में गेंद से कहर बरपाने में माहिर रहे हैं.

अब तक खेले गए पांच मुकाबलों में शादाब ने 10 विकेट हासिल किए है जबकि बल्लेबाजी में कुल 78 रन बनाए हैं. उनके नाम एक अर्धशतक भी हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि मैन आफ द टूर्नामेंट की रेस में वो भी तेजी से दौड़ लगा रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here