भ्रष्टाचार के खिलाफ और प्रयागराज सीएम योगी की जीरो टालरेंस सूबे में तेजी से अपना काम कर रही है. इसी क्रम में गुरुवार को महोबा के कई पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 4 पुलिसकर्मियों पर निलंबन पर गाज गिरी है. जबकि प्रयागराज में जीरो टालरेंस की नीति के तहत 9 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चरखारी के तत्कालीन इंस्पेक्टर राजेश कुमार सरोज, तत्कालीन एसओ खरेला राजू सिंह, करबई के एसओ देवेंद्र शुक्ला और कोतवाली के सिपाही राजकुमार कश्यप को निलंबित कर दिया गया है.

गौरतलब है कि बुधवार को सीएम योगी के आदेश पर महोबा एसपी मणिलाल पाटीदार को सस्पेंड कर डीजीपी कार्यालय से अटैच कर दिया गया है. आरोप है कि उन्होंने गिट्टी परिवहन में लगी गाड़ियों से पैसे मांगे और मांग पूरी ना होने की स्थिति में गाडियों के मालिकों का उत्पीड़न किया गया. महोबा के नए एसपी के रुप में अरुण श्रीवास्तव की ताजपोशी की गई  है. भ्रष्टाचार के आरोप में प्रयागराज के 9 पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड किया गया है.

इन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

गुरुवार को सस्पेंड किए पुलिसकर्मियों में करेली के इंस्पेक्टर अंजनी कुमार श्रीवास्तव, अंतरसुईया के इंस्पेक्टर संदीप मिश्रा, करेली थाने के इंस्पेक्टर गौरव तिवारी, करेली थाना के सब इंस्पेक्टर प्रेम कुमार, कोरांव थाना के सब इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार यादव, थाना नवाबगंज के सब इंस्पेक्टर दुर्गेश कुमार राय, थाना नवाबगंज के सब इंस्पेक्टर इबरार अंसारी और हेड कांस्टेबल राम प्रताप सिंह को निलंबित किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here