
फोटो खींचने और खिंचवाने का क्रेज हर किसी को होता है. शादी में दूल्हा और दुल्हन की फोटोज को एक बेहतरीन फोटोग्राफर ही कैप्चर करता है. आज के दौर में देखने में आता है कि लोगों की छोटी-छोटी ही बातों पर शादी टूट रही हैं. ऐसी ही एक खबर आई है यूपी के मंगलपुर से.
जहां दूल्हे पक्ष के लोग शादी में फोटोग्राफर लेकर नहीं पहुंचे, तो दुल्हन को गुस्सा आ गया और उसने फिर शादी करने से ही इंकार कर दिया. कानपुर जिले के मंगलपुर गांव में शनिवार रात को नाचते गाते हुए बाराती पहुंचे. इसके बाद द्वारचार और बाकी की रस्में निभाई गई. देर रात जब जयमाल का काम शुरु हुआ और दुल्हन पहुंची, इस दौरान दुल्हन ने देखा कि वहां पर फोटो और वीडियो के लिए दूल्हे के पक्ष की तरफ से कोई फोटोग्राफर नहीं लाया गया था.
दूल्हा पक्ष नहीं लाया फोटोग्राफर और लौट गई बारातः
बस फिर क्या था दुल्हन को गुस्सा आ गया. वो वहीं पर भड़क उठी. इसके बाद वो स्टेज से उठकर पड़ोसियों के घर के अंदर चली गई. दुल्हन इस दौरान बेहद गुस्से में थी. घरवालों ने उसे समझाने की कोशिश की. पर उसे इस बात का काफी गुस्सा था कि वर पक्ष की तरफ फोटोग्राफर क्यों नहीं आया.
उसने कहा कि दो शख्स शादी के कीमती और प्यारे पलों को कैद करने के लिए फोटोग्राफर को नहीं लाया वो भविष्य में उसका क्या ख्याल रखेगा. पहले तो घरवालों ने उसे समझाने की कोशिश की. फिर मामला थाने में पहुंचा. पंचायत शुरु हुई. लेकिन शादी की बात नहीं बनी. दुल्हन ने सीधे-सीधे शख्स से शादी करने के लिए मना कर दिया. दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे का सामान लौटा दिया गया और बारात वापस चली गई.