
देश की राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी में उस समय हड़’कंप मच गया, जब आप के ही विधायक की गिर’फ्तारी की खबर सामने आई. दिल्ली पुलिस ने आप के नेता अखिलेशपति त्रिपाठी को गिर’फ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि विधायक दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश नहीं हुए थे, जिसके बाद ही गिरफ्तारी वारंट उनके खिलाफ जारी किया गया था.
दरअसल साल 2013 में आप विधायक पर दं’गे भड़’का’ने का आरोप है. इस केस में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, ये बात उस समय की है जब अखिलेशपति विधायक नहीं थे. उस समय आप कार्यकर्ताओं ने श’व को बीच सड़क में रखकर विरोध प्रर्द’शन किया था. कोर्ट ने इस केस में शुक्रवार को सुनवाई की तारीख मुकर्रर की थी. जब अखिलेसपति कोर्ट पहुंचे तो पुलिस ने उनको तुरंत हि’रासत में ले लिया गया.

विधायक की ओर से वकील ने जमानत अर्जी को दाखिल कर दिया है. गौरतलब है कि साल 2013 में दं’गे भड़’काने के अलावा उनके ऊपर माता-पिता के नाम पर जाली मेडिकल बिल पास कराने का भी आरोप है. दं’गा भड़काने के मामले में दिल्ली पुलिस की ओर से आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया था, इसमें तीन मुकदमे दर्ज किए गए थे.
लेकिन कोर्ट परिसर में गवाहों के पलटने से एक केस से विधायक को मुक्ति मिल गई थी, जबकि दो केस अभी भी उनके ऊपर चल रहे है.