आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह इन दिनों योगी सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं. योगी सरकार पर ठाकुरवाद का आरोप लगाने वाले संजय सिंह ने अब यूपी में कोरोना घोटाले का आरोप लगा दिया है.

संजय सिंह ने सीबीआई निदेशक को पत्र लिखकर उनसे मिलने का समय मांगा है और कहा है कि यूपी में कोरोना घोटाले के उनके पास पक्के सबूत हैं. सीबीआई निदेशक को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि देश कोरोना के संकट से गुजर रहा है, पूरे देश में आपदा प्रबंध अधिनियम 2005 लागू है. अधिकतर राज्यों को इस आपदा का सामना करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से धन दिया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि राज्य द्वारा इस धन के दुरूपयोग की खबरें आ रही हैं जिसके साक्ष्य मेरे पास उपलब्ध हैं. संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर और चिकित्सीय उपकरणों की खरीद में भारी घोटाला हुआ है.

सभी उपकरणों को बाजार मूल्य से कई गुना अधिक दामों पर खरीदा गया. जनता के टैक्स के पैसों को बर्बाद किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मेरे पास साक्ष्य हैं और इसे मिलकर देना चाहता हूं. जिससे कि आप दोषियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करके अपनी जांच शुरू कर सकें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here