उत्तर प्रदेश की औद्यौगिक राजधानी कहा जाने वाला कानपुर शहर इन दिनों देश के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक है. शहर में प्रदूषण कम करने व आम जनता को इस जानलेवा समस्या के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए आज समाजवादी पार्टी व्यापार सभा और उत्तर प्रदेश प्रांतीय व्यापार मंडल ने बड़े चौराहे पर जागरूकता अभियान चलाया.

इस दौरान गांधीगिरी दिखाते हुए वाहन स्वामियों को गुलाब का फूल और मास्क देकर उनके सिगनल पर इंजन बंद करने और साइकिल, ई रिक्शा का उपयोग करने की अपील की. समाजवादियों ने सरकार से जल्द से जल्द मेट्रो शुरू करने की भी मांग उठाई. उन्हेंने कहा कि मेट्रो शुरू होने से शहर का प्रदूषण कम होगा.

सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि जहां औसत पीएम दर 150 से ज़्यादा नहीं होना चाहिए वहां कानपुर में ये दर 430 से 460 से भी ऊपर है, जिसका मतलब कि कानपुर की हवा ज़हर बन चुकी है. कानपुर ने हमसब को इतना कुछ दिया है अब हमसब की बारी है कानपुर को देने की.

हमें मिलकर कानपुर से ये कलंक हटाना है. अगर हम अपने वाहन का प्रयोग कर रहे है तो जाम या ट्रैफिक सिग्नल पर इंजन बंद कर लें जिससे कि धुएं का फैलना रोका जा सके.

अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि अगर अभी हमसब नहीं जागे तो कानपुर की आने वाली पीढियां हमसब को कभी माफ नहीं करेंगी. कानपुर हमसब का है और हमको ही सार्थक कदम उठाने पड़ेंगे क्योंकि इस मुद्दे पे सरकार संवेदनशील नहीं है. हमारे छोटे छोटे प्रायास बड़े नतीजे दे सकते हैं.

उन्होंने कहा कि प्रान्तीय व्यापार मण्डल से जुड़े व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों और दुकानों में आ रहे ग्राहकों को जागरूक करेंगे और बिलों के साथ प्रदूषण को रोकने की अपील भी वितिरित करेंगे.

अभिमन्यु ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मेट्रो का निर्माण शुरू करवाया पर मौजूदा सरकार इसको अभी तक पूरा नहीं करवा पाई. मेट्रो शुरू हो गई होती तो प्रदूषण से खासी राहत मिलती.

इस मौके पर अभिमन्यु गुप्ता, अभिलाष द्विवेदी, शेषनाथ यादव, शुभ गुप्ता, राम औतार उप्पल, सोनू वर्मा, अंकुर गुप्ता, मो अमान आदि थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here