अभिमन्यु गुप्ता को समाजवादी पार्टी व्यापार सभा का प्रदेश महासचिव बनाए जाने के बाद आज उत्तर प्रदेश प्रांतीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया. इस मौके पर सभी ने एकजुट होकर कहा कि 2022 यूपी विधानसभा चुनाव में व्यापारी अखिलेश यादव की सरकार बनवाएगा.

प्रांतीय व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने 23 करोड़ की जनसंख्या वाले उत्तर प्रदेश के व्यापारियों, उद्यमियों और दुकानदारों को सपा के पक्ष में लाने और उन्हें जोड़ने की जिम्मेदारी व्यापारी नेता अभिमन्यु गुप्ता को देकर कानपुर के व्यापारियों पर जो भरोसा दिखाया है उसपर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि कानपुर उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी है. अखिलेश के इस फैसले से कानपुर का व्यापारी काफी प्रसन्न है. इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद व्यापारियों ने अभिमन्यु गुप्ता को फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया.

सपा व्यापार सभा के नवनियुक्त प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि नोटबंदी, जीएसटी, लॉकडाउन, एफडीआई ,ई कॉमर्स, इंस्पेक्टर राज, बढ़ते अपराध, महंगी बिजली, महँगे पेट्रोल डीजल, व्यापारी विरोधी टैक्स प्रणाली, चमड़ा उद्योग बंदी से उत्तर प्रदेश का व्यापारी भयंकर पीड़ित है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश के छोटे व्यापारियों, दुकानदारों, उद्यमियों को नोटबन्दी, जीएसटी, एफडीआई ने पहले ही बर्बाद कर दिया था और अब बिना सोचे समझे लागू किये गए लॉकडाउन ने तो आग में घी का काम किया.

अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि जीएसटी लागू होने के साथ ही जब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व देश भर के व्यापार मंडलों, व्यापारिक संगठनों और आर्थिक विश्लेषकों-लेखकों ने इसका जबरदस्त विरोध करते हुए इसे छोटे कारोबारियों, कारखानेदारों, दुकानदारों के लिए विनाशकारी बताया तो सरकार के समर्थकों ने विरोध करने वालों को टैक्स चोर, बेईमान और न जाने क्या क्या घोषित करके सरकार ने अपनी तानाशाही उजागर की.

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने देश विशेषकर उत्तर प्रदेश के छोटे व्यापारियों, दुकानदारों, उद्यमियों को कुछ पूँजीपतियों और विदेशी ऑनलाइन कंपनियों को फाएदा पहुंचाने की नीयत से बर्बाद किया.

अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लगातार नोटबन्दी, जीएसटी, एफडीआई व लॉकडाउन से हुई बर्बादी का विरोध किया है. अब व्यापारी 2022 में सपा को वोट देकर पुनः अखिलेश यादव की सरकार बनवाने का मन बना चुका है.

इस मौके पर कानपुर नगर युवजन सभा अध्यक्ष वीरेंद्र त्रिपाठी, यूथ ब्रिगेड अध्यक्ष करुणेश श्रीवास्तव व लोहिया वाहिनी के नगर अध्यक्ष दीपक खोटे का भी स्वागत हुआ. कार्यक्रम में नीलम रोमिला सिंह, मनोज चौरसिया, राजेन्द्र कनौजिया, फ़ैज़ महमूद, शेषनाथ यादव, रामऔतार उप्पल, सहज प्रीत सिंह आदि थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here