दुनिया में बहुत सारे अजूबे ऐसे हैं जिसे सुनकर आपको यकीन ही नहीं होगा. कुदरत की बनाई इस दुनिया में अभी तमाम ऐसे रहस्य छिपे हुए हैं जिन्हें हम अबतक जान ही नहीं पाए हैं. बहुत सारी चीजों पर रिसर्च चल रही है. वैज्ञानिक दिनरात रहस्यों को सुलझाने में लगे हुए हैं.

आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे सागर के बारे में जहां पर ना तो कोई जीव जिंदा रह सकता है और ना ही कोई डूबता है. इसे दुनिया का सबसे छोटा समुद्र भी कहा जाता है. इसे मृत सागर के नाम से जाना जाता है. यह समुद्र तकरीबन 50 मील लंबा और 15 मील चौड़ा है.

वैसे तो हर समुद्र का पानी खारा होता है मगर इसका पानी अन्य समुद्रों की अपेक्षा कुछ ज्यादा ही खारा है. इसी खारेपन की वजह से ना तो इसमें कोई जीव जिंदा रहता है और ना ही कोई डूबता है. पानी में नमक की मात्रा ज्यादा होने की वजह से इसका घनत्व काफी बढ़ जाता है इसी वजह से इसमें कोई डूबता नहीं है.

इसमें लोग बड़े ही असानी से तैरते रहते हैं. वैज्ञानिकों के मुताबिक इस समुद्र में मिलने वाला नमक और खनिज लवण काफी मूल्यवान है. मृत सागर इजराइल देश में पाया जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here