
मुंबई में सत्ता को लेकर जारी उठापटक के अंतर्रविरोध का समाप्त होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है, दोनों ही पार्टिया अपने आपको श्रेष्ठतर बताने में जुटी हुई है, जहां एक ओर शिवसेना 50-50 फार्मूले पर अड़ी हुई है तो वहीं दूसरी और बीजेपी सीएम पद को अपने पास ही रखना चाहती है.
मुंबई में समाजवादी पार्टी के गतिरोध को देखते हुए महाराष्ट्र के सपा अध्यक्ष व तीसरी बार जीत दर्ज कर आए अबू आसिम आजमी ने कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना की सरकार बननी चाहिए. इसके साथ ही कहा कि आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बनना चाहिए. कहा कि नौजवान शख्स को मुख्यमंत्री पद के लिए आगे करना चाहिए. जबकि एनसीपी चीफ शरद पवार को इस कदम में शिवसेना का साथ देना चाहिए.

उन्होंने कहा कि शिवसेना को महाराष्ट्र में सरकार बनाकर बीजेपी के अंहकार को तोड़़ना चाहिए. भाजपा की सरकार को सबक सिखाने का यही समय है, देश में भाजपा सरकार ने सभी तबकों का शोषण किया है.
उन्होंने किसी को भी नहीं बख्सा है, इसलिए अब वक्त आ गया है कि इन लोगों को भी सबक सिखा देना चाहिए. सब गैर भाजपा शासित दल सरकार बनाने में मदद करें, इसी में देश और प्रदेश की जनता भला होगा.