दिग्गज अभिनेता राजेश खन्ना, जिन्होंने खुद को ही हिंदी सिनेमा सुपरस्टार के रुप में स्थापित नहीं किया बल्कि अपने करियर के दौरान कई हिट, सुपरहिट और ब्लाकबस्टर दिए.अपनी फिल्मों के ही दम पर इन्होंने बॉलीवु़ड की दुनिया में शोहरत हासिल की. उनकी फिल्मों के बारे में बात की जाए कि रिलीज के बाद महीनों तक सिनेमाघरों में चलती रही. इन फिल्मों का कलेक्शन भी जर्बदस्त रहा.

राजेश खन्ना ने अपने करियर के दौरान अपार संपत्ति और प्रसिद्धि हासिल की, जिससे वो अपने युग के सबसे अमीर अभिनेताओं में से गिने जाने लगे. आज की इस पोस्ट में हम राजेश खन्ना उन दिनों आलीशान लाइफस्टाइल के बारे में जीते थे.

रिपोर्टस के मुताबिक बात उन दिनों की है जब सड़को पर गाडियां गिनी जाती थी अर्थात् गिनी चुनी लड़कियां थी उस समय राजेश खन्ना अपनी मर्सिडीज से सफर कर रहे थे. जिसकी गिनती आज भी देश की सबसे महंगी और लग्जरी गाडियों में की जाती है.

बात उन दिनों की है जब इंडस्ट्री के कई बड़े अभिनेताओं के पास कार नहीं हुआ करती थी तब उनके पास मर्सिडीज थी. कारों के अलावा अगर राजेश खन्ना के घर की बात की जाए तो राजेश खन्ना का मुंबई में एक बेहद आलीशान बंगला था जिसका नाम आशीर्वाद था.

राजेश खन्ना का बंगला बेहद सुंदर था. इसमें तरह-तरह की डिजाइनों को उकेरा गया था. इसके अलावा दिवालों पर तस्वीरों और पेंटिग से सजाया गया था. एक्टर ने अपने पूरे बंगले को बेहद रॉयल थीम में डिजाइन किया था. रिपोर्टस के मुताबिक, एक्टर का बंगला मुंबई के सबसे पॉश इलाके क्ववाटर रोड इलाके में बनाया गया था.

जिसे इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता राजेंद्र कुमार ने उनके निधन के बाद खरीदा था, हालांकि अब खबरें आ रही हैं कि कुछ समय पहले निर्माण के चलते इसे तोड़ दिया गया है.राजेश खन्ना को ये बंगला बहुत पसंद आया और जैसा कि देखा गया है कि आज ज्यादातर लोग अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने आखिरी पल बिताना चाहते हैं.

लेकिन अगर राजेश खन्ना की बात की जाए तो इस बंगले से इतना लगाव था कि उन्होंने आखिरी पलों में इसी बंगले में रहने की इच्छा जाहिर की थी जिसे परिवार के लोगों द्धारा पूरा किया गया था. इसी वजह से कई सालों तक राजेश खन्ना के निधन के बाद भी उनके तमाम चाहने वाले इस बंगले में आते रहें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here