महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर गठजोड़ अभी भी जारी है. मिल रही जानकारी के मुताबिक शिवसेना ने कांग्रेस को मुख्यमंत्री पद के लिए अब नए नाम सुझाए हैं. उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे मुख्यमंत्री पद की दावेदारी की रेस से बाहर हो गए हैं.

शिवसेना ने मुख्यमंत्री की दावेदारी के लिए कांग्रेस के सामने सुभाष देसाई और एकनाथ शिंदे के नामों का प्रस्ताव रखा है. हालांकि सूत्रों की मानें तो रांकपा ने इन नामों को ख़ारिज कर दिया है और उद्धव ठाकरे को सीएम के पद पर काबिज होने के लिए कहा है.

रांकपा किसी ऐसे व्यक्ति को चाहती है जो महाराष्ट्र के अलावा भी राजनीति में लाभकारी हो और उद्धव ठाकरे मराठी सम्मान के लिए दिल्ली की केंद्र सरकार के खिलाफ खड़े हो सकते हैं.

सरकार गठन के फ़ॉर्मूले में मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री पद के अलावा शिवसेना के 15, रांकपा के 15 और कांग्रेस के 12 मंत्री होंगे. हालांकि एक ओर सीपीएम अध्यक्ष पद का पद अपने पास रखना चाहती है तो वहीं कांग्रेस इस पद को अपने पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को सौंपना चाहती है.

इस पार सीपीएम का कहना है कि उन्हें ऐसा विधानसभा अध्यक्ष नहीं चाहिए जिसे बार-बार पार्टी के हाईकमान से इजाजत लेनी पड़ी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here