मुंबई में एक क्रूज पर चल रही रेव पार्टी के दौरान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत मुनमुन धमेचा और अरबाज सेठ मर्चेंट को एनसीबी ने  गिरफ्तार किया है. रेव पार्टी के भंडाफोड़ के बाद आर्यन, मुनमुन और अरबाज समेत आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं इस दौरान जहाज से ड्रग्स को जब्त किया गया है फिलहाल अभी इस मामले में जांच चल रही है. गिरफ्तार लोगों में आर्यन खान, शाहरुख खान के बेटे हैं.

अरबाज सेठ मर्चेंट, आर्यन के करीबी दोस्तों में शुमार हैं. वहीं मुनमुन धमेचा को लेकर लोगों में उत्सुकता दिखाई दे रही है. गौरतलब है कि मुनमुन धमेचा कथित तौर पर एक कारोबारी परिवार से ताल्लुकात रखती हैं. मुनमुन धमेचा एक फैसन माडल के रुप में मशहूर हैं और वो एक बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखती हैं.

39 साल की मुनमुन को एनसीबी ने 3 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे गिरफ्तार किया था. रिपोर्टस की मानें तो मुनमुन धमेचा मध्यप्रदेश के सागर जिले की रहने वाली हैं हालांकि उनके परिवार का कोई भी सदस्य मध्यप्रदेश में नहीं रहता हैं. मुनमुन की मां का पिछले साल ही निधन हो गया था जबकि इससे पहले उन्होंने अपने पिता अमित कुमार धमेचा को भी खो दिया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Monarch Dhamecha (@munmundhamecha)

उनका एक भाई है जिसका नाम प्रिंस धमेचा है. जो कि दिल्ली में काम करता है. इंस्टाग्राम पर मुनमुन के लगभग 10 हजार से भी ज्यादा फालोअर्स हैं. मुनमुन ने अपनी आखिरी पोस्ट 22 सितंबर को की थी. हालांकि उनको इंस्टा पर कोई भी सेलीब्रिटी फालो नहीं करता है.

ड्रग्स केस में एक तरफ शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान समेत अन्य सभी आरोपियों की कोर्ट में पेशी गई है. तो दूसरी तरफ एनसीबी पूरी तरह से एक्शन में दिखाई दे रही है जांच एजेंसी की टीम की ओर से क्रूज शिप की एक बार फिर से तलाशी ली गई है जहां से ड्रग्स को जब्त किया गया है. इसके अलावा आज फिर 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Monarch Dhamecha (@munmundhamecha)

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here