मिशन 2022 को लेकर समाजवादी पार्टी ने अभी से ही कमर कस ली है इसके लिए समाजवादी पार्टी लगातार जननीतियों को लेकर सड़को पर आंदोलन कर रही है. इसके साथ ही लगातार संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से लगातार काम कर रही है, इसको लेकर यूथ फ्रंटल के तीनों प्रमुखों के साथ शुक्रवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने संवाद किया था.

संगठन में उन्हें ही वरीयता दी जा रही है जो पार्टी के लिए समर्पित हो, पार्टी की विचारधारा का प्रचार प्रसार करता हो. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इस संदर्भ में शनिवार को इस संबंध में आदेश भी जारी किया था. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश य़ादव और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम की अनुमति के बाद समाजवादी लोहिया वाहिनी के 11 प्रदेश अध्यक्षों की घोषणा की गई है. जिसमें मऊ, फतेहपुर, बांदा, जौनपुर, रायबरेली, बस्ती, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कानपुर देहात, कानपुर नगर के जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की है.
जनपद पद नाम
मऊ जिलाध्यक्ष धीरज राजभर
फतेपहुर जिलाध्यक्ष मो. आजम खान
फतेहपुर जिला महासचिव अखंड प्रताप पटेल
बांदा जिलाध्यक्ष अमोल यादव
जौनपुर जिलाध्यक्ष भानु प्रताप मौर्या
रायबरेली जिलाध्यक्ष राहुल निर्मल
बस्ती जिलाध्यक्ष जावेद खान
सुल्तानपुर जिला महासचिव सुधीर कोरी
प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष राजू यादव
कानपुर देहात जिलाध्यक्ष करुणा शंकर दिवाकर
कानपुर नगर महानगर अध्यक्ष दीपक खोटे वाल्मीकि