image credit-social media

विकास दुबे के खचांजी जय बाजपेई को लेकर पुलिस उस समय सवालों के घेरे में आ गई जब रविवार शाम को जय और नजीराबाद पुलिस की उसके ब्रह्मनगर स्थित घर से ये पता चला कि वो छोड़ दिया गया है. सोशल मीडिया पर उसको फोटो और वीडियो के साथ-साथ पुलिस-एसटीएफ को भी लोगोंं ने घेरना शुरु कर दिया कि जय को क्लीनचिट दे दी गई है. इस दौरान क्लीनचिट देने वाले आरोपों के मैसेज भी कुछ ही देर में वायरल होने लगे.

एक आईपीएस और पूर्व आईएएस ने भी सवाल उठाए , इसके कुछ ही देर बाद रविवार शाम आईजी और एसएसपी ने स्पष्ट किया कि जय को क्लीनचिट नहीं दी गई है. ना ही उसे छोड़ा गया है. पुलिस घर से कुछ अहम दस्तावेज बरामद कराने को लेकर उसके घर पहुंची थी.

गौरतलब है कि रविवार शाम नजीराबाद पुलिस ज को लेकर उसके ब्रह्मनगर स्थित आवास पर पहुंची . कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर ये मैसेज वायरल हो गया कि पुलिस और एसटीएफ द्वारा जय बाजपेई को क्लीनचिट दे दी गई है. सोशलमीडिया पर जय के अफसरों के साथ सांछ-गांछ के आरोप भी लगने लगे.

इस दौरान लोगों ने सरकार और पुलिस प्रशासन से भी सवाल किया कि पहले आप लोगों ने इसे विकास दुबे का खचांची बताया था अब ऐसा क्या हो गया कि पुलिस उसे सम्मान के साथ छोड़ने गई है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here