
ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलेमीन (AIMIM) के चीफ और हैदराबाद से सांसद असदउद्दीन ओवैसी अक्सर अपने तल्ख बयानों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं. ओवैसी हर जगह शांत और गंभीर दिखाई पड़ते हैं.
गुरूवार को महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक चुनावी रैली के दौरान जो नजारा कैमरे में कैद हुआ उसे देखने के बाद आपाके यकीन नहीं होगा कि ये असदउद्दीन औवेसी हैं. दरअस्ल हुआ कुछ यूं कि ओवैसी औरंगाबाद के पैठान गेट पर रैली के बाद मंच से उतरने के दौरान अचानक मस्ती के मूड में आ गए.
उत्साह से लबरेज ओवैसी ने मंच की सीढ़ियों पर ही थिरकना शुरू कर दिया. ओवैसी का ये अंदाज देखकर उनके प्रशंसक भी झूमने लगे. जब ओवैसी डांस कर रहे थे तो उनके हाथो में फूलों की माला थी. देखेत ही देखते उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. लोग उनका ये अंदाज देखकर हैरान हो गए.
बता दें कि असदउद्दीन ओवैसी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते रहते हैं. हाल में उन्होंने सावरकर को भारत रत्न दिए जाने की बात पर तंज कसते हुए कहा था कि सावरकर को ही क्यों नाथूराम गोडसे को भी भारत रत्न दिया जाना चाहिए.
Maharashtra: AIMIM Chief Asaduddin Owaisi performs a dance step after the end of his rally at Paithan Gate in Aurangabad. (17.10.2019) pic.twitter.com/AldOABp2yd
— ANI (@ANI) October 18, 2019