
भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने प्रेस कांफ्रेंस कर ये साफ कर दिया कि बालाकोट की घटना के बाद भारतीय मिसाइल से ही भारतीय वायुसेना का हेलिकॉप्टर एमआई-17 चॉपर क्रैश हो गया था.
वायुसेना प्रमुख भदौरिया ने गलती मानते हुए ये कहा कि इस मामले की जांच पूरी हो गई है. जांच में ये सामने आया है कि उस समय जो चॉपर हादसे का शिकार हुआ था वो भारतीय मिसाइल से ही निशाना बनाया गया था. हम स्वीकार करते हैं कि ये हमारी बड़ी गलती थी. हम सुनिश्चित करेंगे कि इस तरह की गलती भविष्य में न दोहराई जाए.

बता दें कि बालाकोट की घटना के बाद भारतीय वायुसेना का एमआई-17 हेलिकॉप्टर श्रीनगर के पास गश्त कर रहा था. उसी दौरान स्पाइडर एयर डिफेंस सिस्टम की ओर से चॉपर पर मिसाइल दाग दी गई. इस हादसे में सेना के 7 जवान शहीद हो गए थे.
वायु सेना प्रमुख ने कहा कि भारतीय वायुसेना किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि राफेल लड़ाकू विमान और एस-400 वायु रक्षा प्रणालियों की खरीद भारतीय वायुसेना की परिचालन क्षमताओं को काफी बढ़ाएगी.
उन्होंने कहा कि भारतीय वायु सेना की अभियान संबंधी तैयारी बेहद उच्च स्तरीय हैं. हम पूर्व की उपलब्धियों तक ही सीमित नहीं रहते.
IAF Chief RKS Bhadauria on ANI’s question that whether Pakistan would be able to jam India’s communication with pilots as they did in case of Wing Cdr Abhinandan Varthaman: We have taken steps to ensure safe radio communication. They won’t be able to hear our communication. pic.twitter.com/QvvMAsw2Tq
— ANI (@ANI) October 4, 2019
IAF Chief on Mi-17 chopper crash in Srinagar on Feb 27: Court of Inquiry completed & it was our mistake as our missile had hit our own chopper. We will take action against two officers. We accept this was our big mistake and we will ensure such mistakes are not repeated in future https://t.co/TgNS9RsKqb
— ANI (@ANI) October 4, 2019