समाजवादी पार्टी के संस्थापक और मैनपुरी से सांसद रहे मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद से खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. भाजपा और सपा दोनों ही दलों की निगाहें इस सीट पर लगी हुई है. अभी तक किसी भी दल ने इस सीट पर प्रत्याशी तय नहीं किए हैं.

सूत्रों के हवाले से खबर है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव यहां से तेज प्रताप यादव को प्रत्याशी बना सकते हैं. सपा के भीतर तेज प्रताप के नाम को लेकर आम सहमति बनती दिख भी रही है, बताया जा रहा है कि जल्द ही इसका आधिकारिक एलान भी हो सकता है.

तेज प्रताप पहले भी यहां से सांसद रह चुके हैं. मैनपुरी को सपा का गढ़ माना जाता है, यही वजह है कि यहां से परिवार के ही किसी व्यक्ति को उतारने की रणनीति बन रही है. गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव मुलायम सिंह के पोते हैं.

image credit-social media

उन्होंने साल 2014 में मैनपुरी से लोकसभा चुनाव लड़ा था और तीन लाख से अधिक वोटों से विजयी हुए थे. उनकी शादी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी राजलक्ष्मी के साथ हुई है. बताया जा रहा है कि मैनपुरी सीट से अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव, धर्मेंद्र यादव और शिवपाल यादव के नाम की भी चर्चा चली थी मगर तेज प्रताप को लेकर आम सहमति बन गई है.

परिवार के लोग अब शिवपाल यादव को मनाने में जुट गए हैं. बुधवार को शिवपाल यादव संभल के कल्कि महोत्सव में शामिल होने पहुंचे और वहां पर उन्होंने कहा कि वे अभी सपा में बड़ी जिम्मेदारी मिलने का इंतेजार कर रहे हैं. सपा में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो अभी इस मामले में कुछ भी कह नहीं सकते.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here