
कन्नौज जिले में एक कार्यक्रम में पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा को कई मुद्ददों पर घेरा. कहा भाजपा सरकार में धीरे-धीरे कंपनियां बंद हो रही है, जिससे बेरोजगारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. कहा कि हम समाजवाजी लोग नोटबंदी के दौरान जन्में खजांची का जन्मदिन मनाते हैं.
भाजपा सरकार ने सिर्फ सपा द्वारा कराए गए विकास कार्यों पर अपना पत्थर लगाया है. यदि विकास का यही पैमाना है तो सपा की सरकार आने पर प्रति किलोमीटर पर अपना पत्थर लगवाने का काम करेंगे.
सपा नेता प्रताप सिंह यादव के आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि साल 2014 में जीटी रोड को सिक्स लेन बनाने के लिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बात की थी, इस समय ही उन्होंने हाईवे को सिक्स लेन बनाने की अनुमति मांगी थी.
लेकिन अब जानकारी मिल रही है कि बजट समाप्त हो गया है, बढ़े बिजली बिलों के भार से आज जनता त्रस्त है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के अंतर्गत गांव-गांव में बनाए गए शौचालयों में पानी तक नहीं हैं, जबकि उनके द्वारा दिए गए लैपटाप आज भी काम कर रहे हैं. भाजपा की जितनी सच्चाई जनता को आप बताएंगे, उतना ही भाजपा का ग्राफ गिरेगा. आज आप अच्छे को अच्छा और बुरे को बुरा कहने लगो अपने आप सबकुछ ठीक हो जाएगा.