image credit-getty

झांसी में पुलिस मु’ठभेड़ में मा’रे गए पुष्पेंद्र यादव को लेकर राजनीति काफी तेज हो गई है. अब राजनीतिक दल के नेताओं में झांसी पहुंचने की होड़ सी मच गई है. सपा मुखिया अखिलेश यादव 9 अक्टूबर को झांसी जाएंगे.

पुष्पेंद्र यादव के परिवार लोग इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि जब तक जांच सीबीआई को नहीं सौंपी जाएगी, तब तक हम श’व की अंत्येष्टि नहीं करेंगे. वहीं पुलिस श’व को लेकर झांसी आ गई है.

पुष्पेंद्र सिंह यादव के घर में राजनीतिक दलों ने एंट्री शुरु कर दी है, एक और जहां सपा, बसपा, कांग्रेस और आप ने इस तरह की कार्रवाई को अमानवीय बताया है. सपा मुखिया अखिलेश यादव से पहले शिवपाल सिंह यादव के पुत्र आदित्य यादव मंगलवार यानि आज ही पीड़ित परिवार से मिलने के लिए झांसी रवाना होंगे. वह वहां जाकर पीड़ित परिवाराजनों से मुलाकात करेंगे.

झांसी में 6 अक्टबूर को सुबह 4 बजे पुषेंद्र यादव के एनकाउंटर से प्रदेश में काफी हं’गामा मचा हुआ है. पुलिस प्रशासन के लिए पुष्षेंद्र यादव का कथित एन’काउंटर गले की फांस बन गया है.

परिवार के लोग आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने पर अड़ें हुए हैं. परिवार के लोग श’व को लेने से इंकार कर रहे हैं. उनका कहना है कि श’व स’ड़ता है सड़ने दो, लेकिन आरोपियों के ऊपर मुकदमा दर्ज होना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here