उत्तर प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में दो सीटें जीतने से उत्साहित समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अब अन्य राज्यों में भी पार्टी का विस्तार करना शुरू कर दिया है. फिलहाल झारखंड में विधानसभा चुनाव का एलान हो गया है. 30 नवंबर को पहले चरण का मतदान होगा. 23 दिसंबर को नतीजे आएंगे.
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए तीन प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है. समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक झारखंड की सारठ विधानसभा सीट से विनोद ठाकुर, सिन्दरी विधानसभा सीट से हाफिजुद्दीन अंसारी और छतरपुर विधानसभा सीट से नरेश कुमार भारतीय को टिकट दिया गया है.

बता दें कि चुनाव आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार झारखंड में पहले चरण का मतदान 30 नवंबर, दूसरे चरण का मतदान 7 दिसंबर, तीसरे चरण का मतदान 12 दिसंबर, चौथे चरण का मतदान 16 दिसंबर और पांचवें चरण का मतदान 20 दिसंबर को होगा. चुनावों के नतीजे 23 दिसंबर को आएंगे.
राज्य के 19 जिलों की 67 सीटें नक्सल प्रभावित हैं. इसके अलावा 19 जिले संवेदनशील और 13 अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में विशेष सुरक्षा इंतजाम कराए गए हैं.