समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इन दिनों बेहद सक्रिय हैं और भारतीय जनता पार्टी को घेरने में जुटे हुए हैं. किसान घेरा कार्यक्रम के बाद अब समाजवादी पार्टी 12 जनवरी को युवा घेरा कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है.

अखिलेश यादव ने इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश के युवकों और युवतियों से अपील करते हुए कहा है कि इस कार्यक्रम से जुड़कर इसे बड़ा बनाएं.

उन्होंने कहा कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ पर सपा प्रदेश भर में आयोजित करेगी ‘युवा घेरा’. ‘युवा शक्ति’ का आह्वान है कि वे युवाओं के मुद्दों को लेकर इस कार्यक्रम से जुड़ें व इसे इतना बड़ा बनाएं कि दंभी सत्ता की नींद टूटे. युवतियाँ भी आगे आएं.

IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

अखिलेश यादव ने कहा कि इस दिन प्रदेश के सभी जनपदों के गांवों एवं नगरों सहित महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों में घेरा बनाकर युवाओं से सम्बन्धित मुद्दों पर चर्चा-गोष्ठियां होंगी. समाजवादी पार्टी के युवा प्रकोष्ठों के पदाधिकारी युवा घेरा कार्यक्रम में मुख्य भूमिका निभाएंगे.

सपा मुखिया ने कहा कि युवा घेरा कार्यक्रम में मंहगी होती शिक्षा, बेरोजगारी, युवाओं पर फर्जी केस तथा निर्दोषों पर लगी एनएसए, पूंजी निवेश का अभाव और फैक्ट्रियों में बंदी के साथ छंटनी, सरकारी भर्तियों में धांधली, ध्वस्त कानून व्यवस्था, शिक्षा क्षेत्र में राजनीतिक हस्तक्षेप, छात्रसंघो के चुनाव, शिक्षा संस्थाओं में खास विचारधारा का प्रचार, मंहगी फीस, आनलाइन शिक्षा में विसंगतियां, गरीब पिछड़े और अनुसूचित जाति के छात्रों की उपेक्षा आदि मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here