Image credit: @samajwadiparty

समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने लोकतांत्रिक व्यवस्था और संस्थानों का जितना नुकसान किया है उतना किसी ने नहीं किया. भाजपा उत्तर प्रदेश की जनता का अपमान कर रही है. इनके कामकाज से हर वर्ग निराश है.

अखिलेश यादव ने कहा कि इस सरकार का सब कुछ झूठा फसाना है, नफरत फैलाना है. राजनीतिक लोगों पर मुकदमा लगाना है. लोकतंत्र में इतना झूठ कोई नहीं बोला जितना भाजपा ने बोला है. उत्तर प्रदेश सरकार केन्द्र की नकल की सरकार है. जैसे दिल्ली की राज्यसभा में कृषि बिल पारित कराया गया वैसे ही यूपी के उच्च सदन विधान परिषद में सदन के बहुमत के खिलाफ जाकर बिल बिना बात सुने पास कराए गए हैं.

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार न तो अब 5 ट्रिलियन की बात करती है और नहीं उत्तर प्रदेश सरकार एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था की बात कर रही है. सतत् विकास की बात करने वाले नहीं बताते हैं कि अर्थव्यवस्था के लिए, इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए और विकास के लिए क्या किया है.

Image credit: @samajwadiparty

सपा मुखिया ने कहा कि भाजपाई तो अब अपने संकल्प पत्र को भी भूल गए हैं, उनसे क्या उम्मीद की जा सकती है. ये तो पहली सरकार हैं जो शिलान्यास का शिलान्यास, उद्घाटन का उद्घाटन और एमओयू का एमओयू करती है.

अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में मंडिया बनी उनको भाजपा ने कितना बेहतर बनाया? गन्ना बकाया का भुगतान नहीं हुआ. स्मार्टसिटी कहां बनी? अस्पतालों में वेंटीलेटर डिब्बो में बंद है. जूता, स्वेटर बांटने में अनियमितताएं हुई है. किसान को एमएसपी कहां मिल रही है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here