समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाया और गरीबों को बहुत सताया है. जनता 2022 चुनाव का इंतेजार कर रही है.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा द्वारा किसानों को बदनाम करने के प्रपंचों से किसान बहुत आहत हैं. भाजपा ने नोटबंदी, जीएसटी, श्रम कानून व कृषि कानून लाकर खरबपतियों को ही फायदा पहुंचाने वाले नियम बनाए हैं. आम जनता को बहुत सताया है.

इसके बाद उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि वो आंसू टपके बस दो आंख से हैं, पर दुख दर्द वो लाख के हैं. इसी के साथ उन्होंने खेल-तमाशा दिखने वाली एक महिला की तस्वीर भी साझा की है.

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा था कि किसानों को लेकर उमड़ा जनभावना का अभूतपूर्व सैलाब दर्शाता है कि भाजपा की जनमानस के ख़िलाफ़ जो शोषणकारी नीतियां हैं उनसे आम जनता कितनी दुखी है. पश्चिमी उप्र से लेकर पूर्वी उप्र तक सब किसानों के साथ हैं. ग़ाज़ीपुर से ग़ाज़ीपुर तक उप्र भाजपा के विरूद्ध एकजुट है.

बता दें कि कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध लगातार जारी है. किसान इतनी ठंड के बावजूद सड़कों पर बैठे हुए हैं और सरकार से ये कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here