उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रदेशवासियों के लिए इमरजेंसी नंबर 112 जारी कर दिया. सरकार का कहना है कि अब एक ही नंबर पर प्रदेशवासियों को पुलिस, फायर और ऐंबुलेंस की सुविधा मिलेगी. डायल 100 का नंबर बदलकर 112 किए जाने पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा है कि नंबर बदलने से अपराध नहीं रूकते.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हालात दिन पर दिन बिगड़ते जा रहे है. अपराधी व्यस्त है घरों के चिराग बुझाने में. भाजपा के मन का अंधेरा कैसे दूर होगा. उनकी जनहित की कोई अपनी योजना या दृष्टि तो है नहीं इसलिए समाजवादी सरकार के समय के कामों में ही हेराफेरी करके नाम कमा रहे है.

अपराध नियंत्रण के लिए यूपी डायल 100 नम्बर की व्यवस्था समाजवादी सरकार की देन है. अपराध रोक नहीं पाए तो नम्बर बदल दिया. यूपी डायल 100 नम्बर को 112 नम्बर बना देने से तो अपराध रूकने वाले नहीं. नम्बर चेंज गेम से भाजपा सरकार ने अपनी खोखली मानसिकता ही प्रदर्शित की है.

image crdit-getty

अखिलेश ने कहा कि जनता ने उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा के अतिरिक्त अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा उपचुनावों में अपना जो निर्णय सुनाया है उससे दिखने लगा है कि जनता ने भाजपा के भविष्य की दिशा का संकेत कर दिया है.

हरियाणा में सिद्धांत की राजनीति पराजित हुई है. राजनीति में शुचिता और गरिमा को तिलांजलि देकर भाजपा ने साबित कर दिया है कि उसका प्रथम और अंतिम लक्ष्य एक मात्र सत्ता पाना और उस पर कुण्डली मारकर बैठ जाना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here