बीते शुक्रवार को वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के बाद देश में अर्थव्यवस्था के मामले को लेकर नई बहस छिड़ गई है. सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश की जीडीपी गिरकर 4.5 प्रतिशत तक पहुंच गई है. यही नहीं देश के आठ कोर सेक्टर में गिरावट दर्ज की गई है.

ये आंकड़े सार्वजनिक होने के बाद मोदी सरकार चौतरफा घिर गई है. आम आदमी से लेकर राजनेता तक सभी मिलकर सरकार को घेरने में लगे हुए हैं. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कहा है कि बीजेपी सरकार गिरावटों को कीर्तिमान स्थापित करके ही जाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार आजाद भारत के इतिहास में कई ऐतिहासिक गिरावटों का कीर्तिमान स्थापित करके जाएगी.

आर्थिक क्षेत्र में जीडीपी की गिरावट, सामाजिक क्षेत्र में सौहार्द की गिरावट, राजनीति में सत्ताधारियों की नैतिकता की गिरावट व मानसिक क्षेत्र में उम्मीदों की गिरावट…. आगे उन्होंने लिखा कि नो मोर बीजेपी. बता दें कि अखिलेश लगातार आर्थिक विषयों को लेकर सरकार पर तंज कसते रहते हैं. इसके अलावा वो कानून व्यवस्था को लेकर भी योगी सरकार पर निशाना साधा करते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here