समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चीन की बढ़ती चालबाजी, देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले और जीडीपी के माइनस में चले जाने को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लिया है.

अखिलेश यादव ने कहा कि इधर देश में कोरोना के प्रतिदिन बढ़ोत्तरी के मामले अपने शिखर को छू रहे हैं तो उधर चीन हमारी सबसे बड़ी चोटियों पर सामरिक व्यूह रच रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार दोनों ही मामलों में गैर जिम्मेदाराना लापरवाही बरत रही है और इन सबके बीच देश की अर्थव्यवस्था नीचे गिरने के रिकार्ड बना रही है. निंदनीय!

बता दें कि हाल में वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही के आए नतीजों के मुताबिक देश की जीडीपी माइनस 23.9 हो गई है. वहीं चीन अरूणाचल से लेकर लद्दाख तक में भारत की सीमा पर लगातार सैन्य गतिविधि बढ़ा रहा है. कई जगह तो दोनों देशों के सैनिकों के बीच टकराव की स्थिती बनी हुई है.

इसी बीच भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 38 लाख पार कर गई है. बीते 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 83 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं जोकि अब तक के सर्वाधिक हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here