समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशा’ना साधते हुए उनकी संज्ञा रावण से कर डाली. अखिलेश यादव ने योगी सरकार की ओर से किए जा रहे सुशासन के दावों को गलत बताते हुए कहा कि बीजेपी सरकार का रामराज दरअसल भगवा’न रा’म के प्रति धोखा है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने रावण से सबक लिया है और वो कलयुगी रावण की तरह काम कर रहे हैं. अखिलेश ने कहा कि हम मुख्यमंत्री को योगी नहीं मानते हैं. गीता में श्रीकृष्ण ने जो उपदेश दिया है उस हिसाब से सीएम योगी का आचरण नहीं है.

उन्होंने कहा कि अगर कोई संस्था ऐसी जहां अपने नाम के आगे योगी लगाने की शिकायत की जा सकती हो तो मैं सबसे पहले योगी आदित्यनाथ की शिकायत वहां कर दूं. उन्होंने कहा कि योगी की सरकार गरीबों, पिछड़ों और दलितों के साथ अन्याय कर रही है.

प्रदेश में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. योगी के राज में किसी की भी ह’त्या हो सकती है. सरकार अपराधियों को सजा देने के बजाय उनके साथ खड़ी है.

एनसीआरबी के आकड़े जारी होने पर अखिलेश ने कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार यूपी में महिलाओं के प्रति अपराध के मामले देश भर में सबसे ज्यादा हैं और तेजी से निरंतर बढ़ भी रहे हैं. ये रिपोर्ट वर्तमान भाजपा सरकार के झूठे दावों का सच और महिलाओं के प्रति दिखावटी सरोकार की कलई भी खोल रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here