समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि भाजपा सरकार जनहित में कोई काम नहीं करना चाहती मगर काम के बहाने नए-नए नामों की चर्चा कर जनता को बहकाने में उनका कोई जवाब नहीं है.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपनी असफलताओं पर पर्दा डालने की ऐसी ही साजिशें रचते-रचते साढ़े तीन साल पूरे कर लिए हैं. लेकिन झूठ ज्यादा दिन टिकता नहीं है. जनता सच्चाई जानती है. सन् 2022 में जनता भाजपा को उसकी सही जमीन दिखाने में जरा भी चूक नहीं करेगी.

सपा मुखिया ने कहा कि समाजवादी सरकार ने 1090 वूमेन पावर लाइन की व्यवस्था महिलाओं से छेड़छाड़ की शिकायतों की रोकथाम के लिए की थी. उसकी कार्यप्रणाली काफी प्रभावशाली रही थी. उसको निष्प्रभावी बनाकर भाजपा सरकार ने महिला शक्ति को कमजोर करने का काम किया है. प्रदेश में बढ़ते जनाक्रोश के चलते अब वह महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन के बहाने से अपनी साख बचाने की जुगत में लग गयी है.

अखिलेश ने कहा कि अब चलाचली की बेला में महिलाओं एवं बच्चियों की सुरक्षा के नाम पर महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन बनाने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि जब उत्तर प्रदेश में भाजपा सत्ता में आई थी तो आते ही ऐंटी रोमियों स्क्वाड की घोषणा हुई थी. इस स्क्वाड ने महिलाओं का उत्पीड़न रोकने में कोई भूमिका नहीं निभाई उल्टे उससे उन्हें अपमानित करने का काम खूब हुआ. काफी समय से इसका कोई अतापता नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here