उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ का आज 49वां जन्मदिन है. सीएम योगी का जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के पंचूर गांव में हुआ था. योगी का असली नाम अजय सिंह बिष्ट है मगर नाथ संप्रदाय से दीक्षा लेने के बाद उनका नाम योगी आदित्यनाथ पड़ गया.

योगी आदित्यनाथ भाजपा के बड़े नेता और कट्टर हिंदुत्व का चेहरा माने जाते हैं. योगी पांच बार गोरखपुर से सांसद रह चुके हैं और वर्तमान में वो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं.

आज उनके 49वें जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. बीजेपी के अलावा अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने भी सीएम योगी को उनके जन्मदिन की बधाई दी है.

यूपी में उनके धुर विरोधी माने जाने वाले समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीएम योगी को खुद फोन किया और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.

अखिलेश यादव के अलावा शिवपाल यादव, कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने भी ट्वीट कर सीएम योगी को उनके जन्मदिन की बधाई दी है. कोरोना वायरस को देखते हुए सीएम योगी ने अपने जन्मदिन पर किसी भी प्रकार का आयोजन नहीं किया है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रशंसकों से भी किसी कार्यक्रम का आयोजन न करने की अपील की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here