
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व एवं समाजवादी नीतियों के प्रति निष्ठा जताते हुए रमा देवी फाउण्डेशन, चन्दौली के प्रबन्धक एवं समाजसेवी डाॅ0 विनोद कुमार सिंह बिन्द एम.बी.बी.एस.(एम.एस) ने आज समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
डां. बिंद के पार्टी में शामिल होने के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने उन्मीद जताई है कि डा. बिंद के पार्टी में आने से पूर्वांचल में समाजवादी पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे. डा. विनोद ने कहा कि आने वाले समय में वे पूरी तरह से अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए आज से ही जुटेंगे.
बिंद ने कहा कि भाजपा सामाजिक न्याय की विरोधी है. उसकी जाति की राजनीति में समाज के कमजोर वर्गों एवं दलितों, शोषितों की कोई जगह नहीं है. बिंद समाज की उपेक्षा हो रही है। समाजवादी पार्टी पर भरोसा है कि वह सबके हितों का ध्यान रखती है और सानुपातिक भागीदारी की पक्षधर है.
विनोद कुमार सिंह जो कि मझवा विधानसभा क्षेत्र में सन् 2017 से अब तक लगातार गरीब कन्याओं के सामूहिक विवाह और गरीब बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था करा रहे हैं. जरूरतमंद गरीबों और अनाथ विद्यार्थियों को आर्थिक मदद भी देते हैं इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम और प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी भी उपस्थित रहें.