समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इन दोनों योगी सरकार पर लगातार हमला’वर बने हुए हैं. उन्होंने एक बार फिर झांसी में हुए इन’काउंटर का जिक्र करते हुए कहा कि उस नौजवान की ह’त्या हुई है. कहा कि सरकार अन्याय करने वालों के साथ खड़ी है.
आज यूपी में इस प्रकार की सरकार है कि एक बेटी को जे’ल भेजकर तेल मा’लिश कराने वालों के साथ सरकार खड़ी है. शुक्रवार को जयप्रकाश नारायण की जन्मतिथि पर लखनऊ में प्रतिमा का माल्यार्पण करने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है. आज सरकार ते’ल मा’लिश कराने वालों के साथ खड़ी है.

देश खुशहाल तभी हो सकता है जब लोग जेपी के सिद्धांत और उनके बताए रास्ते पर चलें. कहा कि देश के सामने जो पहले चुनौतियां थी, वह आज भी हैं. आज स्थिति ये है कि किसान को अपनी फसल की सही कीमत नहीं मिल पा रही है. महंगाई, बेरोजगारी बढ़ती ही चली जा रही है, लेकिन सरकार इस तरफ किसी प्रकार का कोई उपाय नहीं कर रही है.
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने झांसी में हुई पुष्पेंद्र मुठ’भेड़ को लेकर कहा कि पहले तो बीजेपी के कई मंत्रियों ने कहा कि वह खनन मा’फिया है लेकिन आज वह लोग भी जान गए हैं कि पुष्पेंद्र यादव की ह’त्या हुई है.