गोरखपुर में हो रही घटनाओं को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगातार योगी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. वह गोरखपुर को अब गुनाहपुर भी कह रहे हैं. प्रदेश सरकार को निशाने लेते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों से प्रदेश की छवि बहुत धूमिल हुई है.

सपा प्रमुख ने शुक्रवार को अपने ट्वीट में कहा कि भाजपा राज में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों के कारण प्रदेश की छवि बहुत धूमिल हुई है. चाहे गुनाहपुर(गोरखपुर) मंडल हो या अन्य मंडल सबमें अपराधों के आंकड़ों में एक-दूसरे को पछाड़ने की होड़ लगी है.

आगे उन्होंने कहा कि ये डबल इंजन नहीं, डबल दुर्गति वाली सरकार है. इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि गोरखपुर में अपराधों को देखते हुए इसका नाम बदलकर गुनाहपुर रखना पड़ेगा. कहा कि जिनसे अपना जिला नहीं संभल रहा, वो प्रदेश क्या संभालेंगे.

जेईई परीक्षा को लेकर केंद्र सरकार को घेरा 

गुरुवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश ने जेईई परीक्षा को लेकर कहा कि आज जेईई की परीक्षा में बंगाल में केवल 25 फीसदी व अन्य राज्यों में 50 फीसदी परीक्षार्थियों के ही भाग ले पाने की खबर दुर्भाग्यपूर्ण है. भाजपा सरकार अवसर की समानता के सांविधानिक अधिकार का हनन कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here