समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आनन फानन में लेटर जारी करते हुए कल संजीत यादव के परिजनों को मिलने के लिए समाजवादी पार्टी कार्यालय लखनऊ बुलाया है. आज पुलिस ने उन्हें जाने से रोक लिया था.

बता दें कि संजीत यादव के परिजन आज अखिलेश यादव से मिलने लखनऊ जा रहे थे मगर पुलिस ने उन्हें रोक लिया. कल ही सपा नेता सम्राट विकास ने संजीत यादव के परिजनों से पार्टी मुखिया अखिलेश यादव से वीडियो कॉल पर बात कराई थी, इसके बाद आज संजीत यादव के परिजन सपा मुखिया अखिलेश यादव से मिलने सम्राट विकास के साथ उनकी ही गाड़ी से लखनऊ जा रहे थे.

पुलिस को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली कि संजीत के परिजन कार से लखनऊ की ओर जा रहे हैं, तुरंत सीओ गोविंदनगर सर्किल फोर्स के साथ चकेरी इलाके के रामादेवी फ्लाईओवर पर पहुंचे और संजीत के परिजनों को रोक लिया. इस दौरान सपा नेता सम्राट विकास पुलिस से उलझ गए.

उन्होंने कहा कि कल सपा मुखिया की संजीत के परिजनों से बातचीत हुई थी और उन्होंने आज इन्हें मिलने के लिए बुलाया है, इसी वजह से लखनऊ जा रहे हैं. पुलिस ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के दफ्तर से जारी हुआ लेटर दिखाएं तभी जाने दिया जाएगा. आज वो लेटर नहीं दिखा पाए. इसके बाद पुलिस ने वापस उनके घर भेज दिया.

पुलिस का कहना है कि जबतक पूर्व मुख्यमंत्री के ऑफिस से जारी हुआ लेटर उन्हें नहीं दिखाया जाता वो संजीत के परिजनों को सुरक्षा कारणों से जाने की इजाजत नहीं देंगे. सपा नेता सम्राट विकास ने कहा कि आज पार्टी कार्यालय से लेटर जारी हो गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here