
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार दोपहर तथाकथित फर्जी एन’काउंटर में मारे गए पुष्पेंद्र यादव के परिवारीजनों से मिलने के लिए झांसी के करगुआ खुर्द गांव में पहुंचे. वहां पर उन्होंने परिवारीजनों से मिलकर ढांढस बधाया. कहा कि पीड़ित परिवार के साथ समाजवादी परिवार खड़ा है.
मंगलवार को प्रसपा मुखिया शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य यादव परिवारीजनोंम से मिलने के लिए गए थे, उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया था.
बुधवार को सपा मुखिया के दौरे के मद्देनजर पीड़ित के घर के बाहर भारी फोर्स तैनात रही. सपा मुखिया अखिलेश य़ादव के पीड़ित परिवार के घर पहुंचते ही वहां पर पहले से मौजूद पुलिस प्रशा’सन के खिलाफ ना’रे लगाए. पुलिस ने बैरीकैडिंग को लगाकर स्थिति को का’बू में किया. बुधवार को अखिलेश सर्किट हाउस में ही रुकेंगे. वह वहां से गुरुवार को वापस लौटेंगे.

मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि हम सब समाजवादी लोग परिवार के साथ खड़े हैं. जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब-तक हम लोग लड़ते रहेंगे.
योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि एक एसओ को बचाने के लिए अधिकारी से लेकर सरकार एक हो गई है. अब आप समझ सकते हैं कि इसमें कितनी बड़ी सा’जिश है. कहा कि जिसने ह’त्या की है उसको जे’ल जाना चाहिए. उस पर 302 का मुकदमा दर्ज होना चाहिए. शासन और प्रशासन पर किसी तरह का भरोसा नहीं हैं. इस दौरान उन्होंने एटा की घटा का भी जिक्र कियाय
कहा कि हम लोग परिवार को न्याय दिलाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. समाजवादी पार्टी परिवार के साथ खड़ी है, इस सरकार में सबसे ज्यादा कस्टोरियल डे’थ सबसे ज्यादा हुई है. इससे आप कानून व्यवस्था का आंकलन कर सकते हैं