समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने आज कानपुर के संजीत यादव के परिजनों से लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने संजीत यादव को इंसाफ दिलाने के लिए हर संभव मदद देने की बात कही.

अखिलेश यादव ने आज संजीत के परिजनों को पार्टी की ओर से दो लाख की मदद दी, इससे पहले भी पीड़ित परिवार को सपा की ओर से 5 लाख की मदद दी जा चुकी है. योगी सरकार से मांग करते हुए उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिले, संजीत की बहन को सरकारी नौकरी दी जाए और परिवार को 50 लाख की मदद दी जाए.

अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार को ये सलाह दी कि वो न्याय की गुहार लगाएं मगर ऐसे प्रदर्शनों से बचें जिससे स्वयं की शारीरिक क्षति व प्रशासन से टकराव हो. उन्होंने कहा कि प्रशासन भी व्यवहारिक संवेदनशीलता का परिचय दे.

बता दें कि कल संजीत के परिजन सपा नेता सम्राट विकास के साथ लखनऊ जा रहे थे मगर रास्तें में पुलिस ने उन्हें रोक लिया. इस पर सपा नेता सम्राट विकास पुलिस से उलझ गए. पुलिस ने उन्हें पूर्व सीएम के ऑफिस से जारी लेटर लाने के बाद जाने देने की बात कही.

सम्राट विकास ने इसकी जानकारी अखिलेश यादव को दी तो उन्होंने आनन फानन में लेटर जारी कर दिया. लेटर जारी होने के बाद आज प्रशासन ने उन्हें जाने की अनुमति दी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here