यूपी के कानपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज आईआईटी परिसर में शिलान्यास के लिए पहुंचे, इसके पहले समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए और रामादेवी चौराहे पर जमकर प्रर्दशन किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को हिरा’सत में ले लिया इसके साथ ही सभी को नजर’बंद कर दिया. सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोंक’झोंक भी हुई.

समाजवादी लोहियावाहिनी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जब मेट्रो का शिलान्यास किया था, तो उस समय भाजपा के वरिष्ठ नेताओ को आमंत्रण दिया गया था, लेकिन आज की स्थिति में ऐसा कुछ भी नहीं किया. आज भाजपा सत्ता के न’शे में चूर है, उसको कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है.

सपा विधायक इरफान सोलंकी ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इस प्रोजेक्ट की नींव रखी थी, इस दौरान उन्होंने भाजपा के नेताओं को बुलाया था, लेकिन सत्ताधारी दल के नेताओं ने हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष को न्यौता नहीं दिया. कहा कि कानपुर से सपा के 2 और कांग्रेस का 1 विधायक है, भाजपा नेताओं के अलावा किसी को भी इस कार्यक्रम में शिरकत करने का मौका नहीं दिया गया, उल्टे नेताओं को घरों में ही नजर’बंद करवा दिया गया.

सपा के नगर अध्यक्ष फजल महमूद जिनको घर में ही नजरबंद करवा दिया गया, उन्होंने कहा कि मेट्रो के प्रोजेक्ट जिसको सपा मुखिया अखिलेश यादव ने साल 2016 में चालू किया था. इस दौरान भाजपा के कई नेता मंच पर मौजूद रहें थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here