
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को समाजवादी पार्टी के संस्थापक और संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात के दौरान प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया और मुलायम सिंह के छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव भी मौजूद थे. हालांकि इस दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव नहीं मिलें.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान मुलायम सिंह को दीपावली के पर्व की बधाई दी. इसके साथ ही उनके सेहतमंद होने की कामना की. इससे पहले भी योगी आदित्यनाथ, मुलायम सिंह यादव से जून के महीने में मिलने के लिए पहुचे थे, इस दौरान अखिलेश यादव भी मिले थे.

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के घर पर लगभग 20 मिनट रहने के बाद वह रा’ममंदि’र में विशिष्ट भूमिका निभाने वाले कल्याण सिंह से भी मिलने के लिए उनके निज आवास पर पहुंचे.
इस मुलाकात को इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि अब से कुछ ही दिनों के भीतर देश की सबसे बड़ी अदालत से देश का सबसे बड़ा फैसला आने वाला है. सीएम योगी इससे पहले भी मुलायम सिंह से मुलाकात कर चुके हैं. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने भी सीएम योगी आदित्यनाथ को दीवाली पर्व की शुभकामनाएं दी.