समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम का जिक्र किए बिना ही रविवार को भारतीय जनता पार्टी पर नि’शाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा आजादी के साथ स्थापित हुए मूल्य की तिलांजलि दे रही है. साध्य साधन की प’वित्रता अब सिर्फ एक अतीत की याद बनकर रह गयी है.

उत्तर प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, ‘बड़ी कु’र्बानियों से मिली आजादी को निरर्थक बनाने के ष’ड्यन्त्र में भाजपा जुटी है. आजादी के आं’दोलन के साथ जो मूल्य स्थापित किए गए थे उनकी तिलांजलि दी जा रही है. साध्य साधन की प’वित्रता महज अतीत की याद बनकर रह गयी है. लोकतंत्र में लोकलाज का महत्त्व होता है, भाजपा को इससे भी परहेज नहीं है.’

राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार को नि’शाने पर लेते हुए अखिलेश ने कहा, भाजपा राज में घो’टालों की एक के बाद एक परत खुलती जा रही है. हजारों बिजली कर्मियों के प्राविडेंट फंड के घोटाले की जांच में रोज नए तथ्य सामने आ रहे हैं.’

उन्होंने कहा कि विडंबना यह है कि ढाई साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी भाजपा सरकार प्रदेश में विकास की एक ईंट नहीं रख सकी है. गड्ढा मुक्त का बड़ा दावा भी झू’ठ साबित हुआ. बिजली उत्पादन में भाजपा एक यूनिट उत्पादन का भी दावा नहीं कर सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here