समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरूवार को देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल और समाजवादी नेता आचार्य नरेंद्र देव की जयंती के मौके पर उन्हें नमन किया. समाजवादी पार्टी मुख्यालय में अखिलेश ने सरदार पटेल की तस्वीर पर माल्यापर्ण किया इसके बाद वो गोमती नदी के तट पर बने मोतीमहल स्थित आचार्य नरेंद्र देव की समाधि पर पहुंचे और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की.

इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि आज इन महापुरूषों के आदर्शों और सिद्धांतों से नई पीढ़ी को प्रेरणा तथा उन पर चलने का संकल्प लेना चाहिए. समाजवादी पार्टी उनके रास्ते पर चलने के लिए प्रतिबद्ध है. आरएसएस नफरत और समाज बंटवारे का विचार फैलाती है उस पर फिर पाबंदी लगनी चाहिए.

सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जहां उन्होंने देश की एकता के लिए कदम उठाये थे वहीं सामाजिक सौहार्द के लिए आरएसएस पर पाबंदी लगाने का काम किया था. आज आवश्यकता फिर ऐसे नेता की है जो आरएसएस की भड़का’ऊ विचारधारा पर रोक लगा सके.

अखिलेश ने कहा कि आचार्य नरेन्द्र देव ने आजादी के संघर्ष में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. आजादी के बाद समाज किस दिशा में जाए इसके लिए समाज को जागरूक किया. हमने उनका रास्ता अपनाया है. आज लोकतंत्र को पंगु करने की कोशिश की जा रही है. जब समाज में बराबरी आएगी तभी खुशहाली आएगी. लोकतंत्र के मूल्यों की पुनस्र्थापना के लिए भाजपा सरकार को हटाना जरूरी है.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा उत्तर प्रदेश में राम राज्य नहीं नाथूराम राज्य चला रही हैं. नागरिकों को उनके मूल अधिकारों से वंचित किया जा रहा है. यूपी 100 की व्यवस्था तहसनहस कर दी गई है. भाजपा सरकार ने स्वास्थ्य, शिक्षा की सेवाओं को भी बर्बाद कर दिया है. देश का किसान कर्ज से लदा है, नौजवान का भविष्य अंधकारमय है.

इस मौके पर अहमद हसन, नरेश उत्तम पटेल, राजेन्द्र चौधरी, एस.टी. हसन सांसद मुरादाबाद, आचार्य जी के परिवार से यशोवर्धन तथा श्रीमती मीरावर्धन, विधायकगण जगजीवन प्रसाद, अरविन्द कुमार सिंह, उदयवीर सिंह, मूलचंद चैहान, शैलेन्द्र यादव ‘ललई‘, राजपाल कश्यप तथा गीता सिंह, रामसिंह राणा, रामआसरे विश्वकर्मा, विजय शर्मा, मौलाना कादरी, मनोज सिंह ‘काका‘, रामजतन राजभर, जगदेव यादव, डाॅ0 अखिलेश पटेल, सर्वेश अम्बेडकर, चौधरी दर्शन सिंह एवं देवेन्द्र जाखड़ आदि.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here