भारत ने ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट मैच में हराकर टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम करली. गाबा क्रिकेट का वह मैदान है, जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने मुश्किल से मुश्किल विरोधी से कहती है कि अब जीत कर दिखाओ. 32 सालों से ऑस्ट्रेलिया इस मैदान पर टेस्ट मैच नहीं हारी, लेकिन भारत ने तीन विकेट से शिकस्त देकर इतिहास को बदल दिया.

भारत की इस जीत का डंका दुनिया में बजा है. तमाम दिग्गज हस्तियों ने भारत को जीत की बधाई दी है. फिर चाहे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हों या देश के गृह मंत्री अमित शाह. हर किसी ने इस जीत की सराहना की. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने टीम इंडिया को जीत की बधाई देने के साथ ही एक घोषणा भी करदी.

सपा अध्यक्ष ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने पर हार्दिक बधाई. सपा की सरकार आने पर टेनिस क्रिकेट को मान्यता दी जाएगी.

भारत के लिए यह जीत इसलिए भी अहम हो जाती है, क्योंकि टीम के कई स्टार खिलाड़ी गाबा टेस्ट का हिस्सा नहीं थे. विराट कोहली जहां पहले टेस्ट मैच के बाद ही पैरेंटल लीव पर चले गए थे तो वहीं अन्य स्टार खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हुए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here