
यूपी के रायबरेली में हुए आदित्य ह’त्या’कां’ड और इसके पहले जिला पंचायत सदस्यों के उत्पी’ड़न के मामले में जांच के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर जांच कमेटी बना दी गई है. सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने इस टीम का गठन किया है. जांच टीम से आने वाली 22 तारीख तक रिपोर्ट भी देने को कहा गया है.
इस टीम में विधायक उज्जवल रमण सिंह, डां.मनोज पांडेय, अंबरीस सिंह पुष्कर, उदयवीर सिंह और सुनील सिंह साजन के नाम को शामिल किया है, इन लोगों से जांच कर 22 अकट्बर तर रिपोर्ट को प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है.

प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के मुताबिक यह टीम आदित्य के साथ घटी घटना में सोनू ढ़ाबा के लोगों के खिलाफ की जा रही पुलिसिया कार्र’वाही और जिला पंचायत सदस्यों को प्रता’ड़ित किए जाने के मामले में जांच करेगी. सपा नेता मो. इलियास ने कहा जांच दल 22 अकट्बर को आएगा.
वहीं दूसरी ओर इंकलाबी नौजवा सभा के जिला संयोजक उदयभान चौधरी ने आदित्य मामले की जांच किसी स्वतंत्र जांच एजेंसी से कराने की बात कही है. कहा कि घटना के समय कुछ ही दूरी पर पुलिस की पिकेट तैनात थी. ह’त्याकां’ड को लेकर कुछ लोग जा’तीय गोलबंदी के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. जो कि बेहद गलत और निंदनीय है.