
यूपी में 11 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. सपा, बसपा, भाजपा और कांग्रेस ने इन 11 विधानसभा सीटो के लिए कड़ी तैयारी शुरु कर दी है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी ने इन सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट तैयार कर जारी कर दी है, जिससे चुनावी समर में और तेजी लाई जा सके.
हाल ही में हमीरपुर उपचुनाव में सपा ने भाजपा को चुनाव में कड़ी टक्कर दी, जिसको देखकर प्रतीत होता है कि इन 11 सीटों पर भी सपा और भाजपा के बीच ही मुकाबला होने वाला है.

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इस चुनावों के लिए अभी से ही कमर कस ली है. इस दौरान समाजावादी पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों के नाम का एलान कर दिया है, जिसमें 40 लोगों के नाम दर्ज हैं.
गौरतलब है कि सपा ने पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद व विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा को उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक के रुप में उतारने का फैसला लिया है. राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने प्रदेश भर में होने वाले 11 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 40 नेताओं की लिस्ट जारी की है. उपचुनाव को विधानसभा चुनाव 2022 का सेमीफाइनल माना जा रहा है.